दिल्ली के आज़ाद मार्केट (Aazad Market) में आज शीश महल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग (Building) के गिरने (Collapse) से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। करीब पांच लोग अब ही बिल्डिंग के मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिनमें कुछ स्कूली बच्चों के होने की भी आशंका है। बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर मौजूद हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है।
घटना आज सुबह 8 बजे की है। दिल्ली के आजाद मार्केट में शीश महल के पास प्लॉट नंबर 754 में एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। जोकि अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में तीन की मौत हो गई। बिल्डिंग में उस समय करीब 15 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से दो मजदूर गंभीर रूपसे घायल हो गये। वहीँ करीब पांच मजदूरों के बिल्डिंग के मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि घटना के समय बिल्डिंग के बगल से कुछ स्कूली बच्चे भी गुजर रहे थे। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग के मलबे में स्कूली बच्चे भी दबे हो सकते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम व दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
गली संकरी होने से आ रही रेस्क्यू में दिक्कत
आजाद मार्केट रिहायसी इलाका है। जिस गली में से हादसा हुआ है, वो गली भी बेहद संकरी है। इसलिए रेस्क्यू टीम को मलबा हटाने में बड़ी दिक्कत हो रही है। दमकल विभाग की बड़ी गाडियां और ट्रक संकरी गली में घुस नहीं पा रहे हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोग रेस्क्यू टीम की पूरी मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: आदमपुर में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा