होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

WIPRO को मिला 106 अरब रुपये का इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

WIPRO को मिला 106 अरब रुपये का इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

 

दुनिया की टॉप आईटी कंपनीज में शामिल विप्रो ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि उसे अमेरिका की कंपनी अलाइट सलूशंस एलएलएसी से डिजिटल सेवाओं के लिए 106 अरब रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बता दें ये विप्रो के इतिहास का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट होगा।

 

इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 10 साल होगी। आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने कहा है कि उसे इस डील की अवधि में 106-113 अरब रुपये का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस डील के तहत अलाइट सलूशंस को स्वास्थ्य, ह्यूमन रिसोर्स और फाइनैंस से संबंधित सेवाएं देगी।

 

वहीं जुलाई में विप्रो ने कहा था कि अलाइट सलूशंस का इंडिया ऑपरेशन वह लगभग 8 अरब रुपये में खरीद लेगा। इस डील के सितंबर को समाप्त हो क्वॉर्टर में पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले दिसंबर 2017 तक विप्रो की प्रतिद्वंद्वी आईटी कंपनी टीसीएस को भी कुल 355 अरब रुपये के तीन बड़े कॉन्ट्रैक्ट जीत चुकी है।

 


संबंधित समाचार