होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मौसम: उत्तरी हरियाणा में आज हल्की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट  

मौसम: उत्तरी हरियाणा में आज हल्की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट  

 

पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते बुधवार को हरियाणा (Haryana) के उत्तरी क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश (Rainfall) के आसार हैं। मौसम विभाग (weather department) ने तेज हवा, आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हवा की गति आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

बता दें कि मंगलवार को प्रदेशभर में तेज हवाएं चलीं। इससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से काफी राहत मिली। हिसार (Hisar) में पिछले चार दिन से 45 या इससे ऊपर चल रहा पारा मंगलवार को लुढ़ककर 42.8 डिग्री सेल्सियस पर धड़ाम से आ गिरा। अंबाला (Ambala) में अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। वहां, दिन का पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है।

इस पर भारतीय मौसम विभाग के नारनौल स्थित सब सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हवा की दिशा बदल कर दक्षिणी पूर्वी हो चुकी है। नमी वाली हवाओं के कारण अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- दो दिवसीय रोहतक दौरे पर CM Manohar Lal, जनसभा के लिए नहीं डायवर्ट किया जाएगा रूट


संबंधित समाचार