सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के चैट का खुलासा हुआ है, जिसके बारे में कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ये सही है। वही, कल यानि शनिवार शाम को रिया के वकील ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे केवल जांच एजेंसी की कही बातों को ही सच मानेंगे।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया कि कई दफा पूछताछ किए जाने के बाद रिया ने यह मान लिया है कि ड्रग्स से संबंधित चैट उनकी ही है। इस बारे में जब रिया के वकील सतीश मनेशिंदे से पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'इन सबके लिए वक्त नहीं है। हम वही सच मानेंगे जो सीबीआई, ईडी और एनसीबी आधिकारिक तौर पर लिखित में देंगे।'
बता दें कि इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर के पेज पर शुक्रवार रात को सार्वजनिक किए गए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में रिया, उसके भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा और सिद्धार्थ पिठानी 'डूबी' (गूगल के मुताबिक गांजे की बनी सिगरेट) और 'ब्लूबेरी कश' के बारे में बात करते दिख रहे हैं।
श्वेता ने इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को जिस ग्रुप में से साझा किया था, उसके सदस्यों में आयुष एसएसआर, आनंदी एसएसआर, सिद्धार्थ पिठानी एसएसआर, रिया सहित कई और भी थे। यह ग्रुप एनआईएफडब्ल्यू के नाम से है।
What was going on...#ArrestCulpritsOfSSR pic.twitter.com/SPcwyA720r
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 28, 2020
यह भी पढ़ें- टीवी पर रिया के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता का पलटवार, बोलीं- तुम जो ये सब कर रही हो...