होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

टीवी पर रिया के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता का पलटवार, बोलीं- तुम जो ये सब कर रही हो...

टीवी पर रिया के इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता का पलटवार, बोलीं- तुम जो ये सब कर रही हो...

 

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार तड़के कई सारे ट्वीट्स के माध्यम से रिया चक्रवर्ती को खरी-खोटी सुनाईं। उन्होंने यह ट्वीट टीवी पर दिए रिया के इंटरव्यू के बाद किए। श्वेता सिंह कीर्ति का आरोप है कि रिया ने नेशनल मीडिया पर आकर अपनी बातों से सुशांत की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया है।

अपने पोस्ट में श्वेता ने लिखा हैं, 'तुममें हिम्मत है कि तुम मेरे इतने अच्छे भाई के निधन के बाद नेशनल मीडिया पर आकर उसकी धज्जियां उड़ा रही हो। तुम्हें क्या लगता है तुम जो ये सब कर रही हो उसे भगवान नहीं देख रहा है! मैं ईश्वर पर यकीन रखती हूं और मुझे उन पर भरोसा है, अब मैं वाकई में देखना चाहती हूं कि वह तुम्हारे साथ क्या करते हैं। #GodIsWithUs #JusticeForSushantSinghRajput।'

उन्होंने आगे लिखा, 'काश भाई इस लड़की से कभी न मिले होते!! किसी को उसकी मर्जी के बगैर ड्रग्स देना और फिर वह ठीक नहीं है यह समझाते हुए उसे किसी मनोचिकित्सक के पास ले जाना..ये आखिर किस स्तर का हेरफेर है। अपनी आत्मा को तुम कैसे जवाब दोगी!!! तुमने हद कर दी।' यही नहीं श्वेता ने ये भी कहा कि विदेश से वापस लौटने पर भी वो अपने भाई सुशांत से नहीं मिल पाई क्योंकि वो रिया से मिलने चंडीगढ़ चला गया था।

यह भी पढ़ें- Sushant Case : रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा, वीडियो शेयर कर कहा- जान खतरे में है


संबंधित समाचार