होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

तीन दिनों तक जबलपुर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जानें क्या है वजह

तीन दिनों तक जबलपुर के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जानें क्या है वजह

 

जबलपुर (Jabalpur) में करीब तीन दिनों तक आधे शहर को पानी नहीं मिलेगा। दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि नगर निगम जबलपुर (Municipal Corporation Jabalpur) ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक नर्मदा जल प्रदाय योजना (Narmada Water Supply Scheme) के रामनगर वाटर प्लांट से पानी की सप्लाई बंद रखने का ऐलान किया गया है। यह निर्णय एक नई वैकल्पिक सप्लाई लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ने के लिए लिया गया है।

इस पर नगर निगम जबलपुर के कार्यपालन मंत्री कमलेश श्रीवास्तव (Kamlesh Srivastava) ने बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजना के अंतर्गत रमनगरा जल शोधन संयंत्र से एक हजार एमएम व्यास की नई वैकल्पिक पाइप लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ा जा रहा है। ये काम मेडिकल कालेज जबलपुर के सामने स्थित बिड़ला धर्मशाला के पास होगा। इसके बाद वैकल्पिक लाइन को चालू कर दिया जाएगा। अभी वर्तमान सप्लाई में लीकेज के कारण पानी की आपूर्ति में समस्या हो रही थी। कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्य 23, 24 एवं 25 नवम्बर यानी पूरे तीन दिन के दौरान किया जाना है। 23 नवम्बर को सुबह जल आपूर्ति के बाद रामनगर प्लांट को बंद किया जाएगा, इसके बाद इसे 26 नवंबर को फिर से चालू कर दिया जाएगा।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
रमनगरा संयंत्र के जरिए भरी जाने वाली टंकियों में बिडला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, त्रिपुरी, रामेश्वरम्, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राईट टाउन, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकरी टोला,मोतीनाला, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, गोहलपुर,  कोंगवा, करमेता, शिव नगर, अमखेरा, रविन्द्र नगर, सुहागी, खैरी तथा देवताल शामिल है, इन ही जगहों पर पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इसके लिए क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए प्रशांसक बी चन्द्रशेखर तथा निगमायुक्त संदीप जी.आर. ने खेद व्यक्त किया है। 

यह भी पढ़ें- Ujjain: सिविल इंजीनियर की चाकू घोंप कर हत्या, पुलिस को चश्मदी दोस्त के बयान पर शक


संबंधित समाचार