होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सपना के ठुमकों का वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले...

सपना के ठुमकों का वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले...

 

हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) बिना एक दिन गंवाए सुर्ख़ियों में रहती हैं। टॉप डांसर में शुमार सपना को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने फैंस को फोटो, वीडियो या फिर गानों के जरिए इम्प्रेस करती हैं। एक बार फिर हरियाणवी डांसर अपने नए गाने से फैंस का दिल जीत रही है। इस नए गाने का नाम है "दिल बट्टे जान (Dil Batte Jaan)।"

गाने के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में सपना गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं। वीडियो में सपना का लुक काफी खूबसूरत है जो किसी भी बॉलीवुड दीवा को टक्कर देने के लिए जबरदस्त है। हरियाणवी इंडस्ट्री से अपनी पहचान बनाने वाली यह डांसर आज देश की एक शान है। फिलहाल इस गाने की बात करें तो सपना शिवम अचलास संग नजर आ रही हैं। दोनों कि केमेस्ट्री काफी अलग और खूबसूरत है।

काफी समय से फैंस सपना के नए गाने का इन्तजार कर रहे थे ऐसे में हरियाणवी क्वीन का यह गाना लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस वीडियो को सेलेब्रिनो रिकॉर्ड्स हरियाणवी (celebrino Records Haryanvi) यूट्यूब चैनल से 6 मई 2022 को रिलीज किया गया है। इस खूबसूरत गाने को बिन्टू पब्रा ने अपनी आवाज दी है वहीं लिरिक्स केपी कुंडू के हैं। इस गाने का म्यूजिक आरके क्रियु के हैं। गाने को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने की पॉपुलैरिटी इतनी है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सपना लोगों के बीच बवाल मचा रही हैं और बैक टू बैक डांस देख फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर दिखी नंगे पैर, ट्रोल्स बोले...


संबंधित समाचार