रेशम विभाग (Silk Department) द्वारा जारी तबादले के आदेश का पालन न करने पर निरीक्षक सुभाष डंडरियाल (Inspector Subhash Dandriyal) को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच उप निदेशक प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) को सौंप दी गई है। निदेशक रेशम एसके यादव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि 21 जनवरी 2022 को रेशम निरीक्षक सुभाष डंडरियाल का तबादला देहरादून के राजकीय रेशम फार्म नया गांव से पिथौरागढ़ किया गया था, लेकिन निरीक्षक ने नई तैनाती स्थल पर अपना कार्यभार अभी तक ग्रहण नहीं किया। विभागीय आदेशों का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले की जांच उप निदेशक प्रदीप कुमार को सौंपी गई है। जो प्रकरण की जांच कर अगले दो महीनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। निदेशक रेशम एके यादव का कहना है कि विभागीय आदेश का पालन न करने पर रेशम निरीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में इस निर्दलीय विधायक ने बनाई अपनी पार्टी, हेलीकॉप्टर मिला चुनाव चिन्ह