होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन से लौटे उत्तराखंडियों को निशुल्क पहुंचाया जाएगा घर

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, यूक्रेन से लौटे उत्तराखंडियों को निशुल्क पहुंचाया जाएगा घर

 

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) में अब भी कई भारतीय छात्र वहां फंसे हुए है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जारी ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को वापस स्वदेश लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन (Ukraine) से लौट रहे उत्तराखंड (Uttarakhand) के नागरिकों को निशुल्क घर तक पहुंचाने का फैसला किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस संबंध में अपर सचिव गृह अतर सिंह की ओर से स्थानिक आयुक्त को एक पत्र भी भेजा गया है।

राज्य सरकार उठाएगी सारा खर्च
इस पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन से भारत लौटे उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को निशुल्क उनके घर तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा। छात्र ट्रेन, बस या टैक्सी जिस भी माध्यम से घर जाना चाहेंगे, उन्हें वह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह निशुल्क व्यवस्था का इंतजाम स्थानिक आयुक्त कार्यालय कराएगा। इतना ही नहीं इसका सारा खर्च खुद राज्य सरकार उठाएगी करेगी।

इस पर प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु के अनुसार, यूक्रेन में फंसे नागरिकों के बारे में पता लगाने के लिए व्हाट्सअप पर तीन ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुपों में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, सचिव स्तर के अधिकारियों के अलावा गढ़वाल व कुमाऊं मंडल आयुक्त, सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों के साथ यूक्रेन से लौटे या वहां फंसे लोगों के परिजन भी शामिल है। इन व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए जो भी सूचनाएं प्राप्त होगी वो सभी विदेश मंत्रालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें कि मंगलवार देर रात और बुधवार को उत्तराखंड के करीब 16 छात्र यूक्रेन से वापस लौटे हैं। स्थानिक आयुक्त कार्यालय की टीम ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। अब तक यूक्रेन से करीब 40 छात्र भारत लौट चुके हैं। शासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, देहरादून की ईशा रावत, हरिद्वार के मोहम्मद अनास, नैनीताल के शैली त्रिपाठी व पिथौरागढ़ की तनुश्री पांडेय मंगलवार देर रात नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। वहीं बुधवार की सुबह नौ छात्र दिल्ली पहुंचे हैं। इनमें हरिद्वार की कंचन, मानसी, टिहरी से स्नेहा पांडेय, शौर्य, मोहम्मद आबिद और चंपावत के ओसीन, ऊधमसिंह नगर के शावेद अली व ऋतिक राजपूत शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: निशंक के बाद CM धामी पहुंचे दिल्ली, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात


संबंधित समाचार