Benefits of Vitamin-C Serum: आजकल लोगों की ब्यूटी किट में सीरम नाम का प्रोडक्ट भी जुड़ गया है जो स्किन ग्लोइंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल सीरम बनाने में सिट्रीक फलों का प्रयोग किया जाता है। वहीं विटामिन C में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की निखार और खूबसूरत बनाने का काम करती है। विटामिन C सीरम की केवल 2 से 3 बूंदें ही चेहरे के लिए काफी होती है। यह सीरम ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। क्या आपने कभी इस्तेमाल किया है विटामिन C सीरम ? अगर नहीं तो यहां जान लिजिए विटामिन C सीरम के बारे में... आखिर क्यों इस्तेमाल किया जाता है, क्या है इसके फायदे। चलिए जानते हैं विस्तार से...
विटामिन C सीरम के फायदे
1. विटामिन C सीरम का प्रयोग सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल सूरज की किरणों से यूवी नाम की हानिकारक किरणें निकलती है। यह किरणें त्वचा के लिए नुकसानदायक होती हैं। इसलिए त्वचा को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए विटामिन C सीरम का प्रयोग किया जाता है।
2. विटामिन C सीरम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को टोन करने और एजिंग साइन को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह त्वचा को बेजान और खुरदरी होने से भी बचाता है।
3. विटामिन C सीरम में एंटीइंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन इंफेक्शन और सूजन को कम करने का काम करते है। इससे स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग रहती है।
4. विटामिन C सीरम स्किन को अंदर से हेल्दी बनाने का काम करता है। अगर आपकी स्किन ड्राई और डल पड़ने लगे तो आप इस सीरम का प्रयोग कर सकते है।
5. विटामिन C सीरम डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा को खूबसूरत बनाने में भी मददगार साबित होता है।
विटामिन C सीरम लागाने की सही विधि
विटामिन C सीरम का इस्तेमाल स्किन वॉश करने के बाद ही करना चाहिए। सीरम का प्रयोग करने के बाद आप चेहरे पर मॉश्चराइजर का प्रयोग भी कर सकते हैं। इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी। लेकिन इस बात का ध्यान जरुर रखे कि विटामिन C सीरम एक स्ट्रॉन्ग सीरम होता है। ऐसे में इसकी केवल 2-3 बूंदें ही काफी होती है। इसका प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर्स की सलाह जरुर लेनी चाहिए।