उत्तर प्रदेश के हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (UP Higher Education Service Commission) की वेबसाइट को मंगलवार को कुछ हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने इस वेबसाइट पर कई साहित्यकारों के नामों के साथ छेड़छाड़ की है। हालांकि राहत की बात ये है कि आयोग ने नाम बदले जाने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट को वापस अपने नियंत्रण में ले लिया और बदले गए साहित्यकारों के नामों को फिर से ठीक कर दिया गया। इस मामले में साइबर अपराध शाखा (Cyber Crime Branch) के पास रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है और आयोग ने अपनी तरफ से यह स्पष्ट कर दिया है कि साहित्यकारों के नामों को आयोग द्वारा नहीं बदला गया था।
वेबसाइट पर हुए ये बदलाव
दरअसल हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर प्रयागराज और इसके सुप्रसिद्ध कवि व साहित्यकारों के नाम और उसके बारे में बताया गया है। वेबसाइट को हैक करने वाले ने वेबसाइट में अकबर इलाहाबादी, नूर नरबी, तेग इलाहाबादी, शबनम नकवी और रशीद इलाहाबादी के नामों में बदलव कर दिया था। उन्होंने इन साहित्यकारों के नाम से इलाहाबादी हटाकर प्रयागराज जोड़ दिया था। वेबसाइट को हैक करने के बाद अकबर इलाहाबादी को अकबर प्रयागराज, तेज इलाहाबादी को तेग प्रयागराज और रशीद इलाहाबादी को रशीद प्रयागराज कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Malegaon Blast: NIA कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा, CM योगी को फंसाने का डाला गया था दबाव