होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Malegaon Blast: NIA कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा, CM योगी को फंसाने का डाला गया था दबाव

Malegaon Blast: NIA कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा, CM योगी को फंसाने का डाला गया था दबाव

 

महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट (Malegaon Blast) के एक गवाह ने स्पेशल NIA कोर्ट में एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी चौंक गए हैं, दरअसल गवाह ने सुनवाई के दौरान बताया कि महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और स्वामी असीमानंद (Swami Aseemanand) और इंद्रेश (Indresh) सहित चार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं को उसे फंसाने की धमकी दी थी।

इसकी जानकारी इस मामले के एक आरोपी समीर कुलकर्णी ने एक टेलीविजन चैनल को दी है। कुलकर्णी ने बताया कि गवाह ने कोर्ट में कहा कि परमबीर सिंह एवं राव नामक एक अधिकारी ने उस पर दबाव डाला था कि उसे इस मामले में योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चार अन्य नेताओं इंद्रेश कुमार, स्वामी असीमानंद, काका जी एवं देवधर का नाम लेने है।

उसने बताया कि गवाह को सबसे पहले तो ATS के मुंबई और पुणे के ऑफिस में जबरदस्ती रोककर रखा गया, वहां उसे दबाव बनाने के साथ साथ धमकी दी गई कि अगर वो अन्य पांचों का नाम नहीं लेता है तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि यह इस केस का मुकरने वाला 15वां गवाह है जिसने मंगलवार को NIA कोर्ट में अपना पांच पन्ने का बयान दर्ज कराया है।

क्या था मालेगांव बम धमाका?
आपको बता दें कि 29 सितंबर 2008 की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर मालेगांव में शकील गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी (Shakeel Goods Transport Company) के ठीक सामने एक बम ब्लास्ट हुआ था। यह विस्फोट LML मोटरसाइकिल में हुआ था। इस धमाके में करीब 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 101 लोग बुरी तरह घायल हुए थे। धमाके के बाद 30 सितंबर 2008 को मालेगांव के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में इस पर मामला दर्ज हुआ था। क्योंकि यह मामला आतंक से जुड़ा हुआ था, इसलिए महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद  ATS ने इस मामले की जांच खुद संभाली और 21 अक्टूबर 2008 को एफआईआर (FIR) में UAPA और मकोका (MCOCA) की धारा लगाई दी। 

यह भी पढ़ें- UP: व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या, DIG से मुलाकात कर लौट रहे थे घर


संबंधित समाचार