उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) पुरोहितों और बुजुर्ग संतों के हित में एक बड़ा कदम उठाएगी। सरकार प्रदेश में 'पुरोहित कल्याण बोर्ड' का गठन करेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'हम संस्कृत के हर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था करने जा रहे हैं।'
दरअसल, कथा व्यास शास्त्री शिवाकांत महाराज ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाकात कर पुजारियों, पुरोहितों के हित में उनके सामने अपनी मांगें रखी थीं। मुख्यमंत्री द्वारा मांगों को स्वीकार करते हुए पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन करने और संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा करने पर शिवाकांत महाराज ने मुख्यमंत्री के प्रति खूब आभार जताया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया था कि चुनावी नतीजों के आने के बाद बीजेपी सरकार पुरोहित कल्याण बोर्ड को गठित करेगी। उन्होंने मंच से ही घोषणा की कि संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को विशेष छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि ये छात्र आगे चलकर राष्ट्र और समाज निर्माण में अपना योगदान देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में खुशहाली व तरक्की के नए अवसर खुले हैं। उच्च व रोजगारपरक शिक्षा से प्रदेश के युवाओं के जीवन मे नव प्रभात लाना डबल इंजन की भाजपा सरकार का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें- UP Election Phase 4th: सांसद साक्षी महाराज का दावा, बोले प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार