उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Cabinet Minister Satish Mahana) की कानपुर के जरौली में मतदान केंद्र पर तैनात सीआरपीएफ जवान (CRPF Soldier) से झड़प हो गई। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पुलिस बल के एक जवान पर गाली देने का आरोप था। इस पर मंत्री ने वहां पहुंचकर जवान को चेताया। ऐसे ही काफी देर तक बहस चलती रही। बात इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव करने के लिए स्थानीय पुलिस को उतरना पड़ा।
बता दें कि जरौली में पोलिंग स्टेशन के बाहर भीड़ लगाने और मतदाताओं को प्रवेश करा रहे पार्टी विशेष के लोगों को रोकने को लेकर केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। इस बीच जब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री वहां पहुंचे तो कार्यकर्ता उनसे शिकायत करने लगे कि जवान ने उन्हें गाली दी और उनके साथ अभद्रता की है।
ये सब सुनकर कैबिनेट मंत्री सीधे जवान के पास गए और चेताया कि वह कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता न करे। इस दौरान कुछ जवान बीच-बचाव करते रहे। धीरे-धीरे स्थिति टकराव में बदलने लगी। साथी बार-बार जवान यही कह रहे कि किसी ने अभद्रता नहीं की और न ही कोई गाली दी है। टकराव के बीच ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई और बीच बचाव कराया।
यह भी पढ़ें- UP Chunav 2022: महापौर ने कानपुर में निर्वाचन आयोग के नियमों का किया उल्लंघन, FIR दर्ज