होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'कोडीन सिरप से UP में कोई मौत नहीं', विधानसभा में CM योगी का सपा को करारा जवाब 

'कोडीन सिरप से UP में कोई मौत नहीं', विधानसभा में CM योगी का सपा को करारा जवाब 

 

UP Vidhan Mandal Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज कोडीन कफ सिरप से लेकर एसआईआर के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने कोडीन कफ सिरप मामले पर जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की और नारेबाजी करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सुबह कार्यवाही शुरू होते ही सपा विधायकों ने सदन में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी और इसके दुरुपयोग पर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। 

कोडीन पर क्या कुछ बोलीं सरकार

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोडीन से उत्तर प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने विपक्ष को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में गंभीर है। वहीं सपा का आरोप है कि सरकार माफियाओं को बचा रही है।  सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा, "सरकार ऐसे माफियाओं को बचाने की कोशिश कर रही है। अब उनके बुलडोजर का ड्राइवर सो गया है, यह बहुत गंभीर मामला है और कार्रवाई होनी चाहिए ।"

सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई- सीएम योगी 

कफ सिरप मामले में सीएम योगी ने कहा कि सिरप से अभी तक यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। नेता विरोधी दल को सपा इस उम्र में भी उनसे झूठ बुलवा रही है। आरोपी को 2016 में लाइसेंस सपा ने जारी किया था। देश में दो नमूने हैं। एक दिल्ली और दूसरे यूपी में बैठते हैं। 

सीएम ने कहा कि 79 अभियोग अब तक दर्ज हुए हैं। 225 लोग नामजद हैं। 78 लोग गिरफ्तार हुए हैं। 134 जगहों पर छापेमारी हुई है। कहीं ना कहीं घूम फिरकर मामला सपा तक ही आता है। सपा युवा वाहिनी के नेता के खाते से ट्रांजक्शन हुए हैं। समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई भी होगी।  


संबंधित समाचार