होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऊना: चिंतपूर्णी मंदिर में नकद चढ़ावे ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में चढ़ा 25.47 लाख रुपये का चढ़ावा

ऊना: चिंतपूर्णी मंदिर में नकद चढ़ावे ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में चढ़ा 25.47 लाख रुपये का चढ़ावा

 

हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में श्रद्धालुओं द्वारा एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 25.47 लाख रुपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को बीते गुरुवार को चढ़ाए गए नकद चढ़ावे से 25.47 लाख रुपये की धनराशि मिली है। बता दें कि यह चढ़ावा मंदिर अधिग्रहण से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा नकद चढ़ावा है। जानकारी के मुताबिक करीब तीन साल पहले मंदिर न्यास को एक दिन में पूरे 22 लाख रुपये की नकदी मिली थी, लेकिन बीते गुरुवार को यह आंकड़ा टूटकर 25 लाख तक पहुंच गया। जब मंदिर न्यास ने शुक्रवार को गणना के लिए दानपात्र खोले तो दो-दो हजार के नोटों के ही 11 बंडल दानपात्र से प्राप्त हुए। गिनती करने पर कुल चढ़ावा 25.47 लाख रुपये निकला। बता दें कि माता के दरबार में 12 महीने भक्तों की आवाजाही रहती है।

इस दौरान मां के भक्त दिल खोलकर इच्छानुसार नकद, सोना-चांदी, वाहन और विदेशी करेंसी चढ़ाते हैं। यही कारण है कि चिंतपूर्णी मंदिर प्रदेश के सभी मंदिरों में आमदनी के मामले में पहले नंबर पर आता है। बीते साल 2021 में भी मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को करीब 21 करोड़ नकद चढ़ावा मिला था जोकि प्रदेश के सभी मंदिरों से कहीं गुना ज्यादा था। इस पर सहायक मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि गुरुवार को मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा प्राप्त हुआ है। यह 35 सालों में एक दिन की सबसे ज्यादा प्राप्त नकदी है। उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट इस चढ़ावे का इस्तेमाल विकास, कल्याणकारी व सामाजिक कार्यों में करता है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल: अब से राशन डिपो में 25 फीसदी सस्ते मिलेंगे मसाले, फिनाइल और सूजी


संबंधित समाचार