उत्तराखंड (Uttarakhand) में दोस्तों के साथ नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की करीब चार घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) ने दोनों के शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। उधर, बच्चों की मौत से दोनों के घरों में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला और डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला सीमा (Harrawala Border) क्षेत्र की बताई जा रही है। बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने इस पर बताया कि शुक्रवार को सैनिक कॉलोनी निवासी 11-12 साल के चार बच्चे पास में ही जीरो प्वाइंट (Zero Point) पर नहाने के लिए गए थे। शाम के समय करीब सात बजे दो बच्चे घर वापस आए और अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया कि उनके दो दोस्त नदी में बह गए है। सूचना मिलने के बाद पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया।
लोगों ने आसपास के इलाकों की तलाश की, लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला। देर रात नदी किनारे उनके कपड़े पड़े मिले तो परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई। मौके पर रायपुर पुलिस और एसडीआरएफ को भी इस घटना की सूचना दी गई। करीब चार घंटे की तलाश के बाद जीरो प्वाइंट के पास घराट क्षेत्र में दोनो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। उनकी पहचान अतुल कठैत के बेटे अंशुल कठैत, शिवम असवाल निवासी सैनिक कॉलोनी के तौर पर की गई है।
यह भी पढ़ें- Champawat Election: चम्पावत में Pushkar Singh Dhami ने धमाकेदार जीत के साथ रचा इतिहास