ऊना (Una) जिले के अम्ब उपमंडल (Amb) के पंजोआ गांव में मैड़ी मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक सोमवार दोपहर अचानक एक खाई में गिर गया। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से दो लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarn Taran) जिला के मुरादपुरा गांव से हैं और मैड़ी मेला समाप्त होने के बाद सोमवार को वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका ट्रक पंजोआ में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार का माहौल हो गया। सभी घायलों को तुरंत अंब अस्पताल ले जाया गया।
डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और घटना के कारणों का भी पूरा जायजा लिया। वहीं, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- World Sparrow Day 2022: हिमाचल में घर बनाने की नई शैली ने स्पैरो को किया बेघर