पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक टीम इंडिया को अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हुए देखकर बेहद खुश हैं। उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वो किसी भी टीम की रीढ़ तोड़ सकते हैं। शुक्रवार को टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने बुधवार को अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था।
हालांकि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नामीबिया को ना सिर्फ बड़े अंतर से हराना होगा बल्कि इस बात पर निर्भर होना होगा कि अफगानिस्तान रविवार को न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराए। स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत से भारत का नेट रन रेट +1.619 हो गया है।
इंजमाम ने अपने यू ट्यूब चैनल में कहा,' भारत का चयन बेहतर हो गया है और मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि उन्होंने अश्विन को टीम मे शामिल किया और रोहित से ओपनिंग कराई। दूसरे मैच में उन्होंने रोहित को 3 पर बल्लेबाजी करने भेजा और दिखाया कि आप अपने खिलाड़ियों के बारे में आश्वस्त नहीं हैं। रोहित वनडे और टी 20 इंटरनेशनल में उस तरह के खिलाड़ी हैं अकेले ही खेल का रुख बदल सकते हैं और उन्होंने राशिद खान के खिलाफ शुरुआत की जो अफगानिस्तान के मुख्य खिलाड़ी हैं। उन्होंने वास्तव में भारत की गति को सुनिश्चित किया।'
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: ऐसा हो गया तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया