बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर इन दिनों सही नहीं चल रहा है। सिद्धार्थ की बैक टू बैक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। लेकिन अब लग रहा है कि उनकी आने वाली फिल्म मरजावां उनके करियर को फिर से पटरी पर ले आएगी। दरअसल सिद्धार्थ जल्द ही फिल्म मरजावां में नजर आएंगे। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट तारा सुतारिया नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म विलेन के रोल में रितेश देशमुख हैं।
बीते दिनों से ही फिल्म के पोस्टर्स रिलीज हो रहे थे। आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी मजेदार है। फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त है। ट्रेलर की बात करें तो सिद्धार्थ का जबरदस्त एक्शन इस ट्रेलर में नजर आया है। आमतौर पर सिद्धार्थ रोमांटिक फिल्में करते हैं और उनकी इमेज भी एक ऐसे ही हीरो की है। हालांकि उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया है, जिनमें उन्होंने एक्शन किया है लेकिन इस फिल्म में सिड का एक्शन एक और लेवल ऊपर है।
Raavan ke dus sarr ke liye ek teer hi kaafi hai🏹 #MarjaavaanTrailer out now > https://t.co/7ME1yPHejh@Riteishd #TaraSutaria @Rakulpreet @zmilap @nikkhiladvani @itsBhushanKumar #KrishanKumar @monishaadvani @madhubhojwani @iamDivyaKhosla @EmmayEntertain @TSeries @marjaavaan
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 26, 2019
ट्रेलर में दिख रहा है कि सिद्धार्थ और तारा के बीच रोमांस हो रहा है। इसके बाद दोनों की शादी होती हुई भी दिख रही हैं। एक लड़के औऱ लड़की की लवस्टोरी में विलेन जरूर होता है। ऐसे ही सिद्धार्थ-तारा की जिंदगी में विलेन बनकर आते हैं रितेश देशमुख। रितेश का विलेन अवतार आपके दिलों पऱ छाने वाला है। रितेश बौने बने नजर आ रहे हैं। उनके माथे पर टीका और लंबे बाल वाकई में उन्हें एक बेहद ही अलग विलेन का लुक दे रहे हैं। इस फिल्म को मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 8 नवंबर को आ रही है।
यह भी पढ़ें- करीना कपूर खान ने पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया 39वां जन्मदिन, तस्वीरें हुई वायरल