इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म जबरदस्त चर्चाएं का विषय बनी हुई हैं। कईयों की तो अभी शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी हैं। वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सत्यदेव (Satyadev) स्टारर फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) सुर्खियों बटोर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में अगर फैंस की प्रतिक्रियाओं को देखें तो पोस्टर रिलीज होने के बाद से सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
रिलीज हुआ पोस्टर
अक्षय कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर अपने फैंसे के साथ साझा किया है जिसमें वो ऑल ब्लैक (All Black) और लंबे बालों वाले लुक में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथ में मशाल भी ली हुई है और उनके बगल में जैकलिन फर्नांडिस हाथ में टॉर्च लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं। और दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार सत्यदेव पीठ पर बैग लादे नजर आ रहे हैं। तीनों के चेहरे पर हैरानी के भाव देखा जा रहा है। वहीं, बैकग्राउंट में एक पुरानी सी दीवार दिखाई दे रही है, जिसपर खूबसूरत कारीगरी साफ दिख रही है।
इस दिन होगी रिलीज
अक्षय ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - '#RamSetu की दुनिया की एक झलक। सिनेमाघरों में दिवाली 2022 को'। अपनी इस पोस्ट के जरिए अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान करते हुए यह साफ कर दिया है कि ये फिल्म 24 अक्टूबर के आस-पास ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार काफी अलग और अनोखे अवतार में दिखाई देगें, जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- आमिर खान की Laal Singh Chaddha का पहला गाना 'कहानी' रिलीज, फैंस ने की जमकर तारीफ