इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। कईयों की शूटिंग तो अब भी जारी है तो कई रिलीज के लिए तैयार खड़ी हैं। इन सबके बीच आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की अपमकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) जबरदस्त सुर्खियों बटोरती हुई नजर आ रही है। काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है कोरोना के कारण बीच में ये शूट रुक गया था लेकिन अब लगभग पूरा हो चुका है। वहीं, हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का पहले गाने को रिलीज कर दिया है। इस गाने को रिलीज होते ही लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
पहला सॉन्ग
'लाल सिंह चड्ढा' के पहले गाने का टाइटल 'कहानी'... है। फिलहाल इसका सिर्फ लिरिकल वीडियो ही सामने आया है। इस गाने को म्यूजिक मैस्ट्रो प्रीतम ने कंपोज किया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं। मोहन कन्नन ने गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने के जरिए फिल्म की कहानी को लेकर बेहद खूबसूरती से हिंट दी गई है। इस गाने को आमिर ने जानबूझकर लिरिकल फॉर्म में रिलीज करवाया है। उन्होंने कहा था कि सिर्फ ऑडियो को ही जारी किया जाएगा ताकि दर्शकों का ध्यान गाने के असली नायक, इसके संगीत और टीम की तरफ जाए।
फैंस को गाना काफी पसंद आ रहा है
इस गाने को सोशल मीडिया (Social Media) पर मिल रहे रिएक्शन को देखें हुए, ऐसा लग रहा है कि लोगों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। फिलहाल गाने के व्यूज मिलियन्स में पहुंच गए हैं। बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- Vijay Babu के खिलाफ रेप केस दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप