Box Office Report: धनुष और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है। वीकएंड पर शानदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने मंडे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, कल मंगलवार को इसकी कमाई में और इजाफा दर्ज हुआ है। फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, कल मंगलवार को पांचवे दिन का कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये रहा। 'तेरे इश्क में' का टोटल बॉक्स ऑफिस कारोबार 71 करोड़ रुपये हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 85 से 95 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह फिल्म अपनी लागत वसूल लेगी। अगर कमाई का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो 100 करोड़ी कुनबे का हिस्सा भी बन सकती है।
फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ अपनी रिलीज से पहले खूब चर्चा में रही
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अभिनीत फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ अपनी रिलीज से पहले खूब चर्चा में रही। रिलीज के बाद क्रिटिक्स से भी इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। मगर, कमाई के मामले में 'तेरे इश्क में' के आगे यह फिल्म पस्त होती दिख रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पांच दिन में पूरे दो करोड़ भी नहीं जुटा पाई है। सोमवार को इसने 07 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, कल मंगलवार को पांचवें दिन का कलेक्शन 11 लाख रुपये रहा। फिल्म का टोटल कारोबार 1.48 करोड़ रुपये ही हो पाया है।
थिएटर्स में अमेरिकी एनिमेशन फिल्म ‘जूटोपिया 2’ भी लगी हुई
थिएटर्स में अमेरिकी एनिमेशन फिल्म ‘जूटोपिया 2’ भी लगी हुई है। सोमवार को चौथे दिन इस फिल्म ने 73 लाख रुपये का कारोबार किया था। वहीं, कल मंगलवार को पांचवें दिन फिल्म के कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज हुई है और कलेक्शन 98 लाख रुपये रहा। इस फिल्म की टोटल कमाई 10.16 करोड़ रुपये हो चुकी है। 'गुस्ताख इश्क' की तुलना में ‘जूटोपिया 2’ मजबूत स्थिति में है। वहीं फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है। मगर, कलेक्शन के मामले में फिल्म लाखों में सिमट गई है। सोमवार को 11वें दिन इस फिल्म ने 25 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, कल मंगलवार को 12वें दिन का कलेक्शन 30 लाख रुपये रहा। इस फिल्म की टोटल कमाई 17.45 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसके साथ ही लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की यह चौथी किस्त 21 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे हैं। इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म ने बीते सोमवार को 12 लाख रुपये कमाए थे। वहीं, मंगलवार को 12वें दिन इसका कलेक्शन 11 लाख रुपये रहा। फिल्म की टोटल कमाई 14.78 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई है।