Pakistani cleric remark on Aishwarya Rai: पाकिस्तान में भारत और हिंदुओं के लिए नफरत इस लेवल पर पहुंच गई है कि वहां के मौलवी भी पागलपन भरे और अपमानजनक बयान दे रहे हैं। पाकिस्तानी मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी ने भारतीय एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक विवादित बयान दिया है।
दरअसल, पाकिस्तानी मौलवी का एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय दो से चार महीने में उन्हें शादी का प्रपोजल भेज सकती हैं। मौलवी ने यह भी कहा कि वह ऐश्वर्या राय को इस्लाम में कन्वर्ट करेंगे और फिर उनसे शादी करके उन्हें अपनी बेगम बना लेंगे। उन्होंने उनके लिए एक मुस्लिम नाम भी सोच लिया है।
एक पॉडकास्ट वीडियो में, मुफ्ती कावी ने कहा कि ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच रिश्ते खराब हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों पार्टनर अलग हो जाते हैं, तो "ऐश्वर्या राय मुझे शादी के लिए मैसेज करेंगी।" कावी ने कहा, "मैंने सुना है कि कपल (अभिषेक और ऐश्वर्या) के बीच अलगाव की बात चल रही है... भगवान न करे, क्योंकि मैं ही परिवार शुरू करने वाला हूँ। लेकिन अगर अलगाव होता है, और अगर यह दो से चार महीने के अंदर होता है, तो मुझे उनकी (ऐश्वर्या) तरफ से शादी का प्रपोज़ल मिलेगा।"
ऐश्वर्या का मुस्लिम नाम बताया
उन्होंने ऐश्वर्या से सपनों जैसा शादी का प्रपोज़ल मिलने को अल्लाह का आशीर्वाद बताया। जब पॉडकास्ट होस्ट ने मुफ्ती कावी से पूछा कि वह एक गैर-मुस्लिम से शादी कैसे करेंगे, तो उन्होंने राखी सावंत का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका नाम अब फातिमा है। उन्होंने आगे कहा कि वह पहले ऐश्वर्या राय को इस्लाम में कन्वर्ट करेंगे और फिर उनसे शादी करेंगे। मुफ्ती कावी ने कहा कि वह पहले ऐश्वर्या राय का नाम बदलकर आयशा राय रखेंगे और फिर उनसे शादी करेंगे।
राखी सावंत को भी दे चुके प्रपोजल
यह मुफ्ती कावी का पहला ऐसा बयान नहीं है। इस साल की शुरुआत में, विवादित मौलवी ने इंडियन मॉडल, डांसर और परफॉर्मर राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने 14 फरवरी को शादी की तारीख भी अनाउंस की थी। कावी के मुताबिक, राखी ने खुद अपनी शादी की तारीख चुनी थी और शादी के बाद इस्लामिक कपड़े अपनाने को तैयार थीं। हालांकि, राखी ने खुले तौर पर उनके प्रपोज़ल को यह कहते हुए मना कर दिया कि "मुफ़्ती कवी को बर्दाश्त करना आसान नहीं है।"