होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आधी रात को खिड़की खोलते ही दादी और पोती की मौत, लोगों में दहशत...

आधी रात को खिड़की खोलते ही दादी और पोती की मौत, लोगों में दहशत...

 

Tamil Nadu News : तमिलनाडु से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। इस ख़बर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वलपराई में देर रात खिड़की पर आहट सुनकर महिला ने पोती को गोद में लेकर दरवाजा खोला, तभी जंगली हाथी उन पर हमला कर दिया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को वहां से भगाया। लेकिन फिर भी लोगों में डर बना हुआ है।


खिड़की पर तेज आहट सुनाई दी

वलपराई में एक डरा देने वाली घटना में दादी पोती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। यहां एक घर में अपनी पोती के साथ सो रही बुजुर्ग महिला को देर रात करीब पौने चार बजे खिड़की पर तेज आहट सुनाई दी। बच्ची डर न जाए इसलिए महिला ने उसको गोद में उठाया और दरवाजा खोलने चल पड़ी। इसके बाद जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है। दरअसल, महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक जंगली हाथी ने उसपर और उसकी पोती पर हमला कर दी और उनको कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। 


पोती के साथ रहती थी महिला


जानकारी के मुताबिक, जंगली हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए एंटी पोचिंग गार्ड तैनात किए गए थे और झुंड की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए इलाके के लोगों को रात में घर के अंदर रहने की सलाह दी गई थी। हालांकि, आधी रात को हाथियों का एक झुंड ऊमैयांडी मुदक्कू एस्टेट में घुस आया। मजदूरों के क्वार्टर में दो घर थे, जिनमें से एक खाली था और दूसरे में असला नाम की महिला अपनी पोती हेमश्री के साथ रहती थी। घटना की रात असला ने खिड़की पर दस्तक सुनी। उसने अपनी पोती को उठाया और यह सोचकर दरवाजा खोल दिया कि शायद कोई आया लेकिन वहां मौजूद जंगली हाथी ने तुरंत उस पर हमला कर दिया और उसको और बच्ची को कुचल दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल असला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। 


संबंधित समाचार