जहां एक तरफ सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवती समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। इस बीच इंटरनेट पर सुशांत के एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्लॉस्ट्रोफोबिक होने की बात को स्वीकार करते नजर आ रहे हैं।
सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने हाल ही टीवी पर दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि सुशांत को क्लॉस्ट्रोफोबिया है और फ्लाइट पर चढ़ने से पहले वह इसके लिए कोई दवाई भी लेते थे। जिसके बाद रिया के बयान पर कई लोगों ने सवाल उठाए जिनमें सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी शामिल रही थीं।
ऐसे में अब एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक टॉक शो में खुद इस बात को मानते नजर आ रहे हैं कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है। इस एपिसोड को साल 2015 के नवंबर में प्रसारित किया गया था। शो के एपिसोड में सुशांत ने अपने बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया है, इनसोमनिया होने के चलते वह दो घंटे से ज्यादा नहीं सो पाते हैं और उन्हें बिल्कुल भी गाना नहीं आता।
Sushant himself once revealed that he suffered from claustrophobia affirming what Rhea Chakraborty said that he had the problem and hence in the aeroplane (because of closed space) he used to take the medicine Modafinil. @Tweet2Rhea #SushanthSinghRajput #RheaChakrobarty pic.twitter.com/wZZ3yAObzC
— coolchitra (@cool_chitra) August 28, 2020
यह भी पढ़ें- ड्रग्स को लेकर रिया के चैट पर वकील Satish Maneshinde ने दी सफाई, बोले-इन सबके लिए वक्त नहीं, केवल...