होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सुरजेवाला ने सैनी सरकार पर साधा निशाना, बोले - BJP ने भगवद्गीता की धरती को बनाया माफिया लैंड

सुरजेवाला ने सैनी सरकार पर साधा निशाना, बोले - BJP ने भगवद्गीता की धरती को बनाया माफिया लैंड

 

Randeep Surjewala: सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा बीजेपी ने भगवद्गीता  की धरती हरियाणा को गैंग ऑफ वासेपुर का माफिया लैंड बना दिया है। उन्होंने कहा हरियाणा हरी की भूमि है। हरियाणा किसान और फौजी जवान की भूमि है। हरियाणा पहलवान और नौजवान की भूमि है। भाजपा सरकार ने हरियाणा को माफियाओं और बदमाशों के हाथ सौंप दिया है। गुंडों की बंदूकें शासन कर रही हैं और सत्ता की चुप्पी अपराधियों को संरक्षण दे रही है। हरियाणा में  गुंडों की गोलियां अब कानून के शासन पर हावी हैं। चारों ओर वसूली की रिंगटोन बज रही हैं। माफियाओं और बदमाशों के आगे सरकार ने पांव पसार दिए हैं। 

सत्ता में आने से पहले अखबारों में हेडलाइंस

सुरजेवाला ने कहा 11 वर्ष पहले, हरियाणा में भाजपा के सत्ता में आने से पहले अखबारों में हेडलाइंस होती थीं, खिलाड़ियों के मेडल जीतने की, हरियाणा के युवाओं की फौज में बहादुरी की, एनसीआर में बड़े पूंजी निवेश की, देश के सभी राज्यों में हरियाणा के तरक्की के पहले पायदान पर होने की। फिर साल 2014 में भाजपा सरकार बनी, मनोहर लाल खट्ट सीएम बने। अखबारों की हेडलाइन बनने लगीं  भर्तियों के पर्चे लीक होने की, HPSC में रिश्वत की, अटैची मिलने की, 700 किसानों की कुर्बानी और किसान आंदोलन में अत्याचार की, कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की। 

चौतरफा फिरौती वसूली और उगाही की

फिर नायब सैनी आए और अखबारों की हेडलाइन बनने लगीं - पूरे प्रदेश में ड्रग्स माफिया के प्रसार की, भयंकर बेरोजगारी में पहला स्थान पर होने की, नदी और पहाड़ चोरी कर खनन माफिया के बोलबाले की, बेलगाम अफसरशाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जनता की, शराब के ठेकों के लिए गुंडों द्वारा फायरिंग की। माफिया गैंगों द्वारा की जा रही चौतरफा फिरौती वसूली और उगाही की।


संबंधित समाचार