होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Stock Market: सेंसेक्स में 157 अंकों का उछाल, तीसरे दिन भी हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

Stock Market: सेंसेक्स में 157 अंकों का उछाल, तीसरे दिन भी हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

 

लगातार तीसरे दिन गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर बंद हुआ। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद आखिर में 157.45 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बाजार बंद हो गया। इसके साथ ही आज एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी अच्छा कारोबार किया। यह सूचकांक भी 47.10 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हो गया। 

तेज बढ़त से हुआ था कारोबार शुरू
आज तेज बढ़त लेते हुए शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 202.10 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 58,851.78 पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 57.40 अंक या 0.33 फीसदी ऊपर 17527.20 पर कारोबार की शुरुआत की थी।

जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
बुधवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1016.03 अंक या 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हो गया था। वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 293.05 अंक या 1.71 फीसदी की तेजी लेकर 17,469.75 के स्तर पर बंद हो गया था

यह भी पढ़ें- RBI MPC Meeting: लगातार 10वीं बैठक में रेपो रेट रहा स्थिर, EMI पर राहत का करना होगा इंजतार


संबंधित समाचार