होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पेपर लीक मामले में STF के हत्थे चढ़ा 1 लाख का इनामी, कई राज्यों में फैला था इसका नेटवर्क

पेपर लीक मामले में STF के हत्थे चढ़ा 1 लाख का इनामी, कई राज्यों में फैला था इसका नेटवर्क

 

हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने पेपर लीक मामले में दिल्ली से एक लाख रुपये के इनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के रॉबिन के रूप में हुई है, जो पेपर लीक सांठ गांठ में मुख्य गैंग लीडर है। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी 2013 से इस कार्य में शामिल था और हरियाणा (सोनीपत, गोहाना, मुरथल आईआईटीएम, एसबीआईटी सोनीपत, गन्नौर, पानीपत, समालखा कुरुक्षेत्र), मोहाली (पंजाब) देहरादून, महाराष्ट्र, जयपुर (राजस्थान) और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में कई शैक्षणिक संस्थानों में कई परीक्षा प्रयोगशालाएं हैं।

एसटीएफ की टीम मुख्य आरोपी रोबिन को पिछले काफी महीनों से तालाश में जुटी थी। बाद में पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था जो सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र से गांव शामड़ी का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी ने देश के 6 राज्यों जिनमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में अपनी कंप्यूटर लैब भी बना रखी थी जिनके माध्यम से वह तुरंत पेपर को लीक कर देता था। 

एसटीएफ के डीएसपी ने बताया कि आरोपी के और भी अन्य कई साथी हैं जिनके नाम सामने आए हैं और यह आरोपी पेपर करवाने के बदले में 2 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक वसूल करता था। उसने अपने पेपर लीक गैंग को बड़े ही मैनेज तरीके से ऑपरेट कर रखा था। वे पेपर के लिए कॉलेजों व स्कूलों के कंप्यूटर लैब किराए पर लेते थे और कंप्यूटर हैक करके विभिन्न प्रकार की नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में हजारों उम्मीदवारों की परीक्षा पास करवाते थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की गहन जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- यमुनानगर: युवक ने कुत्तों की लड़ाई में बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट 


संबंधित समाचार