होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सिंघु बॉर्डर पर हुई SKM की बैठक खत्म, किसान नेताओं ने लिए ये अहम फैसले, 7 दिसंबर को होगी अगली बैठक 

सिंघु बॉर्डर पर हुई SKM की बैठक खत्म, किसान नेताओं ने लिए ये अहम फैसले, 7 दिसंबर को होगी अगली बैठक 

 

कृषि कानूनों (Farm laws) की वापसी के बाद भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं, आज किसान आंदोलन (Farmers Protest) की आगे की रणनीति क्या होगी इसपर संयुक्त किसान मोर्चा सिंघु बॉर्डर पर बैठक की। जानकारी के अनुसार इस बैठक में एमएसपी (MSP) कानून पर कमेटी बनाने के लिए सरकार द्वारा किसान संगठनों से जो अनौपचारिक रूप से पांच नाम मांगे गए थे उन पर भी मुहर लग चुकी है।

इसके साथ ही 7 दिसंबर को अगली बैठक करने का फैसला लिया है। सिंघु बॉर्डर पर हुई किसानों की बैठक खत्म हो गई है। जिसमें पांच लोगों की कमेटी बनाई गई है जो सरकार से आगे बातचीत करेगी। 

आपको बता दें कि बैठक में विरोध कर रहे किसानों की लंबित मांगों पर चर्चा की गई, जिसमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की वापसी, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा आदि शामिल हैं। 

इन पांच नामों को किया कमेटी में शामिल

गुरनाम सिंह चढ्नी

अशोक धावले

शिव कुमार काका

बलवीर राजेवाल

युद्धवीर सिंह

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में श्रीलंका के नागरिक की मॉब लिंचिंग के बाद जलाकर हत्या, 100 गिरफ्तार


संबंधित समाचार