यूपी (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने एक होमगार्ड सहित पूरे परिवार की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान होमगार्ड समेत परिवार के करीब छह लोग घायल हो गए। होमगार्ड की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
दरअसल, कोतवाली बिसवां इलाके के ग्राम जफराबाद निवासी होमगार्ड रामनाथ बिसवां शनिवार को घर से कूड़ा डालने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच गांव के दबंगों ने उन पर फावड़ों व लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँची होमगार्ड की पत्नी मोहिनी, पुत्र गोपीनाथ, पुत्री बबली,रुची और बहु लीलावती को भी बदमाशों ने जमकर लाठी-डंडों से पीट दिया।
आनन-फानन में गांव के ग्रामीणों द्वारा किसी तरह घायलों को बिसवां सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां रामनाथ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीतापुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पत्नी, बहू और दोनों पुत्रियों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देगी यूपी सरकार