होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आज KC Venugopal से सिद्धू करेंगे मुलाकात, संगठनात्मक मामलों पर होगी चर्चा

आज KC Venugopal से सिद्धू करेंगे मुलाकात, संगठनात्मक मामलों पर होगी चर्चा

 

Punjab: कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) दिल्ली में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। इसके दौरान वह हरीश रावत (Harish Rawat) से भी मिलेंगे। यह जानकारी खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

बता दें कि यह मीटिंग नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच 28 सितंबर के बाद पहली बार होने जा रही है। जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया था और कहा था कि वह पंजाब के भविष्य और उसके कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकते। जैसे ही सिद्धू ने ट्वीट किया। तभी से पंजाब कांग्रेस में हल-चल मचनी शुरू हो गई, जो थमने का नाम नहीं ले रही है।

हरिश रावत ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा- 'पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत 14 अक्टूबर को मीटिंग के लिए दिल्ली आ रहे हैं। यहां जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल कार्यालय में कुछ संगठनात्मक मामलों पर जरूरी चर्चा की जाएगी। वह मुझसे और केसी वेणुगोपाल दोनों से मुलाकात करेंगे।"

 

 

यह भी पढ़ें- Punjab Mission: जालंधर में Arvind Kejriwal का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला


संबंधित समाचार