पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में उनके साथियों को सच बोलने के लिए धमकाया जा रहा है। सिद्धू का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के राजनीति सलाहकार संदीप संधू पर धमकाने का सोमवार को आरोप लगाया था। परगट ने कहा था कि धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की घटना पर राज्य सरकार से सवाल करने के बाद उन्हें धमकी दी गई है। सीएम अमरिंदर और सिद्धू ने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की जांच को लेकर सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर निशाना साधा है।
इसके साथ ही सिद्धू ने इस मामले में सीएम पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया है। सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर परगट सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट किया है। लोगों के मुद्दे उठा रहे मंत्री विधायक और सांसद पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं। लेकिन सच बोलने वाला हर व्यक्ति आपका दुश्मन बन जाता है।
Ministers, MLAs & MPs raising People’s Issues are strengthening the Party, fulfilling their Democratic Duty & exercising their Constitutional Right... But everyone who speaks the truth becomes your enemy. Thus, you threaten your party colleagues, exhibiting your fear & insecurity pic.twitter.com/fiq5klvDWO
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 18, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि 'अपने पार्टी सहयोगियों को धमकाकर आप अपने डर और असुरक्षा को दर्शाते हैं। जबकि कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में पार्टी के बीच कोई गुटबाजी नहीं है। ये नेताओं के अलग-अलग विचार हैं।
यह भी पढ़ें- Haryanaके इस गांव के लोगों ने Lockdownके बहिष्कार का किया फैसला,Coronaसे बचने के लिए लगाएंगे ये नियम