हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में शुक्रवार को आजीविका भवन (Aajeevika Bhawan) में 73 तिब्बती कारोबारियों को बसाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम शिमला (Nagar Nigam Shimla) ने तैयारी कर ली है। इन तिब्बती कारोबारियों को सामान शिफ्ट करने के लिए पहले ही बोल दिया गया है। इसके कुछ वक्त बाद इन्हें तिब्बती मार्केट (Tibetan Market) भी खाली करनी होगी।
तिब्बती मार्केट के शिफ्ट होने के बाद लोगों को रिज मैदान (Ridge Ground) से लेकर लक्कड़ बाजार बस अड्डे (Lakkar Bazar Bus Stand) तक जाने के लिए खुला रास्ता मिल जाएगा। फिलहाल तिब्बती मार्केट में चलने लायक रास्ता काफी कम बचा हुआ है। इसके खाली होने के बाद लोगों को चलने के लिए काफी खुला रास्ता मिल सकेगा। वहीं, आजीविका भवन में भी तिब्बती मार्केट खुलने के बाद चहलपहल बढ़ जाएगी।
साढ़े छह करोड़ में बनकर तैयार हुआ है भवन
बता दें कि आजीविका भवन का निर्माण पूरे साढ़े छह करोड़ रुपये में हुआ है। यह छह मंजिला भवन नगर निगम शिमला का सबसे बड़ा व्यावसायिक परिसर माना जाता है। यह शिमला का नया बाजार होगा, जहां पर एक ही स्थान पर लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। दुकानदारों के अलावा शहरवासियों और सैलानियों को आजीविका भवन परिसर में लिफ्ट, पार्किग, शौचालय जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि यहां पर दुकानों के आवंटन को लेकर फिलहाल कुछ विवाद चला रहा है। नगर निगम ने इसके लिए सारे नियम पहले से ही तय कर दिए हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड को मिला तीन बुक कैफे का टेंडर
नगर निगम ने शहर में बने तीन बुक कैफे (Book Cafe) के टेंडर का काम भी इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड को दे दिया है। इसका टेंडर करने का काम भी अब शुरू हो चुका है। शहर में काफी लंबे समय से इनके टेंडर नहीं हो पा रहे हैं। माना जा रहा है कि टेंडर को तकनीकी तौर पर बनाकर नए सिरे से इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जानी है।
टाउनहाल में दिल्ली की कंपनी चलाएगी रेस्तरां
बता दें कि टाउनहाल के रेस्तरां को चलाने के लिए निगम को खरीदार भी मिल गया है। दिल्ली की कंपनी इसे चलाने के लिए राजी हो गई है। इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है। अब सिर्फ इसकी औपचारिक घोषणा की जानी बाकी है। इसे 11 लाख मासिक किराये पर दिया जाएगा। नगर निगम ने इस काम को भी इंफास्ट्रक्चर बोर्ड को दे दिया था। यहां भी तकनीकी तौर पर टेंडर का काम शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका औपचापिक तौर पर ऐलान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Solan: शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर