होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

क्यों हटवाए ब्रेस्ट इम्प्लांट? Sherlyn Chopra ने सबकुछ बता दिया  

क्यों हटवाए ब्रेस्ट इम्प्लांट? Sherlyn Chopra ने सबकुछ बता दिया  

 

Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार उनके खबरों में होने की वजह अलग है। एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाए थे। लेकिन अब, उन्होंने अचानक उन्हें हटवाने का फैसला करके सबको हैरान कर दिया है। एक इंटरव्यू में, शर्लिन ने अचानक हटवाने के पीछे की असली वजह बताई।

शर्लिन चोपड़ा ने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट क्यों हटवाए?

BBC को दिए एक इंटरव्यू में, शर्लिन चोपड़ा ने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवाने के पीछे की असली वजह बताई। शर्लिन ने कहा, "मैंने पहले से ही एक सोच बना ली थी, लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि भारी ब्रेस्ट इम्प्लांट मेरी ज़िंदगी को नरक बना सकते हैं, तो अचानक मेरा मन बदल गया। मुझे एहसास हुआ कि ये ब्रेस्ट इम्प्लांट यह तय नहीं करेंगे कि मैं हॉट हूं या नहीं। यह मैं तय करूंगी, और हमारी सोच में ऐसा ही होता है।"

क्या मैंने तय लिमिट से ज़्यादा इम्प्लांट करवाए थे?

इंटरव्यू के दौरान, शर्लिन ने यह भी बताया कि उन्होंने आकर्षक दिखने के लिए तय लिमिट से ज़्यादा इम्प्लांट करवाकर अपने ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया था। उन्होंने कहा, "अट्रैक्टिव और अपीलिंग दिखने की चाहत में कोई गलत इरादा नहीं है, लेकिन अगर आप अपनी हेल्थ को इग्नोर करते हैं और इस प्रोसेस में उसे साइड में रखते हैं, तो यह बहुत बड़ी गलती है।"

'मेरे सीने से एक भारी बोझ उतर गया'

इससे पहले, शर्लिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल की खबर शेयर की थी। उन्होंने कहा, "मेरे सीने से यह भारी बोझ उतर गया है। एक इम्प्लांट का वज़न 825 ग्राम था। मैं तितली की तरह हल्का महसूस कर रही हूं।"


संबंधित समाचार