यूपी (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में मुगल शहंशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स रविवार से ताजमहल में शुरू होने जा रहा है, जो कि एक मार्च तक मनाया जाएगा। इन तीन दिनों तक पर्यटक ताजमहल (Tajmahal) में शाहजहां और मुमताज की भूमिगत असली कब्रें (Original Graves of ShahJahan and Mumtaz) को देख सकेंगे, वहीं आज से एक मार्च तक ताजमहल में निशुल्क प्रवेश भी मिलेगा। आज और कल दोपहर दो बजे के बाद तथा एक मार्च को पूरे दिन पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। अगले तीन दिनों तक ताजमहल में शहनाई की आवाजें सुनाई देंगी। रॉयल गेट (Royal Gate) पर शाहजहां उर्स (Shahjahan Urs) के तीनों दिनों तक शहनाई वादन के साथ मुख्य गुंबद पर शाम को कव्वालियां सुनाई देंगी।
बता दें कि पहले दिन रविवार को दोपहर करीब दो बजे से मुख्य मकबरे में तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर गुस्ल की रस्म से उर्स की शुरुआत होगी। दूसरे दिन दोपहर करीब दो बजे संदल चढ़ाया जाएगा और तीसरे दिन सुबह से शाम तक कब्र पर चादरपोशी की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने स्मारक के निशुल्क रहने की सूचना भी जारी कर दी है।
1381 मीटर लंबी चादर
शाहजहां उर्स पर तीसरे दिन यानी एक मार्च को दोपहर के समय सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक कपड़े की सतरंगी चादर को चढ़ाया जाएगा। इस बार खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी द्वारा 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। बता दें कि पिछले साल उर्स में करीब 1331 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई थी। इस पर खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी (Khuddam-e-Roza Committee) के अध्यक्ष हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि उर्स में चादरपोशी के लिए कपड़े की सतरंगी चादर तैयार कराई गई है। यह चादर दक्षिणी गेट स्थित हनुमान मंदिर से ताजमहल में ले जाई जाएगी।
फोरकोर्ट में लंगर
उर्स के दौरान ताजमहल का दक्षिणी गेट बंद रहेगा क्योंकि दक्षिणी गेट से हिंदुस्तानी सतरंगी चादर ले जाई जाएगी। फोरकोर्ट में लंगर लगाया जाएगा। उर्स में 36 इंच से बड़े ढोल ताशों को ताज में प्रेवश नहीं दिया जाएगा। वहीं इस पर उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने कहा कि 27 फरवरी को दोपहर दो बजे से गुस्ल, कुरान ख्वानी और मिलादुन्नबी और 28 फरवरी को संदल और मुशायरा आयोजित होगा। एक मार्च को कुरान शरीफ, कुरान खानी, फातिया, कव्वाली, लंगर व चादर पोशी की जाएगी। इस दिन सुबह से शाम तक ताजमहल में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UP Chunav 2022: काशी दौरे पर पीएम मोदी, पूर्वांचल में चुनाव प्रचार अभियान की करेगें शुरुआत