हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) जिले के समालखा (Samalkha) कस्बे के एक गांव से सात वर्षीय मासूम का अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। जहां आरोपी दुष्कर्म की नीयत से बच्ची को टॉफी का लालच देकर ले गया था। इतना ही नहीं इस टॉफी को मंगाने के लिए आरोपी ने एक बच्चे का इस्तेमाल किया था। जिस बच्चे से आरोपी ने टॉफी मंगाई थी, उसकी चाइल्ड लाइन द्वारा काउंसलिंग की गई। जिससे आरोपी के बारे में जानकारी मिली। बता दें कि मामले में रविवार को पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
इस पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि 'आरोपी प्रवीण नशा करता था। अपने घर से पैदल मंदिर आया था। जहां उसने एक बच्चे को रुपये देकर टॉफी मंगाई। फिर जोहड़ के पास एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया। वहां से बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ झाड़ियों में ले गया। दुष्कर्म के प्रयास के दौरान बच्ची के चिल्लाने पर उसका मुंह दबाया, फिर गला और बाद में पास पड़ी ईंट से सिर पर एक के बाद एक कई वार कर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक ईंट और सेंटर फ्रूट की टॉफी एवं अन्य साक्ष्य बरामद किए। साथ ही डॉग स्क्वॉयड टीम की ओर से निरीक्षण कराया गया।'
यह भी पढ़ें- रोहतक: हरियाणा की बेटी राधिका मंगल बनी Face of the Year मिस हरियाणा