होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM योगी के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन, बच्चों के साथ की मॉर्निंग वॉक

CM योगी के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन, बच्चों के साथ की मॉर्निंग वॉक

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे का दूसरे दिन है। वह आज पूरा दिन ही अपने पैतृक गांव पंचूर (Panchoor) में ही रहेंगे। सीएम योगी ने सुबह-सुबह बच्चों के साथ सैर की। योगी आज अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट (Mahendra Singh Bisht) के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यानाथ से मिलने के लिए उनके सभी परिजन पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने घर के साथ ही पूरे गांव के ईद गिर्द भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने दौरे पर महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। उसके बाद उन्होंने अपने महाविद्यालय के गुरुजनों का सम्मान भी किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गुरु को याद करते हुए भावुक भी हो गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं 35 साल बाद अपने अध्यापकों से मिल पा रहा हूं। आगे उन्होंने कहा कि आज जो मैं कुछ भी बना हूं, वो सब माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं। 

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पहुंचे और अपनी माता सावित्री देवी से आशीर्वाद लिया। बेटे को देखकर मां सावित्री देवी भी भावुक हो गईं और आशीर्वाद दिया। मां से मिलने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। मां के साथ हुई मुलाकात का फोटो सीएम योगी ने अपने ट्वीट में शेयर किया और महज एक शब्द 'मां' लिखा है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनकी तीन बहनें पहले ही घर पहुंच चुकी थीं। इसके साथ ही तीनों भाई भी घर पर थे। उत्तराखंड दौरे का आज पूरा दिन सीएम योगी आज पूरा दिन अपने घर पर ही बिताएंगे। कल यानी गुरुवार को वे हरिद्वार रवाना हो जाएंगे। हरिद्वार में सीएम योगी यूपी पर्यटन विभाग के हरिद्वार में बने अलकनंदा होटल का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra : विधि विधान के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से की गई पहली पूजा


संबंधित समाचार