होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत की उड़ी अफवाह, गुस्से में बेटे ने ट्वीट कर कही ये बात

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मौत की उड़ी अफवाह, गुस्से में बेटे ने ट्वीट कर कही ये बात

 

ब्रेन क्लॉट सर्जरी के बाद देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रणब मुखर्जी की मौत की अफवाह उड़ गई है। इसपर अब उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर झूठी है। हालांकि उनकी तबीयत में मामूली सुधार है।

अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अभी भी जीवित हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं! प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है।'

वहीं, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनकी सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों पर नाराजगी व्यक्त की है। शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया, 'मेरे पिता के हालत के बारे में अफवाहें झूठी हैं। सभी से अनुरोध है, खासतौर पर मीडिया से कि वह मुझे कॉल नहीं करें, क्योंकि मेरे फोन पर अस्पताल से मेरे पिता की सेहत के अपडेट आ रहे हैं।'

इसके अलावा सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर आज जानकारी देते हुए कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अचैतन्य अवस्था में हैं और फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।'

बता दें कि 84 साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सोमवार को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी रविवार को दिल्ली स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिरकर चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनके मस्तिष्क में एक जगह पर खून का थक्का जम गया था। इस जमे खून को निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी। वही, सर्जरी से पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में रातभर हुई जबरदस्त बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, कई जगहों पर जलभराव


संबंधित समाचार