वन विभाग (Forest department) ने मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर चलते वाहन से जंगल में जलती तिल्ली फेंकने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। वनाग्नि की घटनाओं में अब तक विभाग सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। गुरुवार दोपहर तिलवाड़ा से मयाली की ओर से जा रहे ग्राम रामपुर, रुड़की निवासी मोहम्मद सलीप ने चलते वाहन से जलती तिल्ली जंगल में फेंक दी थी, जिससे वहां आग फैल गई।
मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मियों ने वाहन तुरंत रोकर युवक से पूछताछ की। लेकिन वह कर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। इसके बाद वन कर्मी उसे रेंज कार्यालय ले गए और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कई लोग जान बूझकर जंगलों में आग लगाने का काम कर रहे हैं, जिससे वन संपदा व वन्य जीवों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इन मामलों में अभी तक चार स्कूली बच्चों समेत सात लोगों के खिलाफ जंगल में आग लगाने के चलते कार्रवाई की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- देहरादून : AAP ने प्रदेश कार्यकारिणी व सभी प्रकोष्ठों को किया भंग, नए सिरे से करेगी गठन