दिवाली के त्योहार पर अक्सर कई जगह पर पटाखों के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन इस साल दिल्ली में ये घटनाएं काफी सामने आई हैं। बता दें कि इस साल सिर्फ दिल्ली में दिवाली पर आग लगने की 152 घटनाएं ही सामने आई है। गौरतलब है कि ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले पूरे 25 फीसदी कम है। इसी के साथ ये अब तक का सबसे कम आंकड़ा भी है।
इस पर दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि, “इस बार दिल्ली को पिछले वर्षों की तुलना में सबसे कम आग की कॉलें मिलीं। इस साल लोगों ने कम पटाखे फोड़े हैं। कोई बड़ी आग लगने की कॉल प्राप्त नहीं हुई है। पटाखों से लगी आग की सिर्फ 4 कॉल आई थी।”
इस साल दिवाली पर राजधानी में आग लगने की कम घटनाएं होने का कारण दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों पर बैन लगाया जाने को बताया जा रहा है। हालांकि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, जिस वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। प्रदूषण की के कारण आज पूरी दिल्ली धुंध की सफेद चादर में लिपटी हुई नजर आई।
यह भी पढ़ें- गुजरात की पेपर मील हुई जलकर खाक, 6 घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं