गुजरात : वलसाड (Valsad) के वापी में स्थित पेपर मिल में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद तुरंत दमकल कर्मियों इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस पर दमकल अधिकारी ने बताया कि 'यह आग इतनी भीषण है कि करीब 6 घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सकता है।' हालांकि खबर लिखे जाने तक आग से किसी की मौत या घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि 'आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। अभी यह नहीं कह सकता कि इसमें कितना समय लगेगा। पेपर मिल लगभग 4.5 घंटे से जल रही है और आग सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है। इसके लिए करीब 20 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।' जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक पेपर मिल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जानिए कौन थे श्री आदि गुरु शंकराचार्य, जिनकी प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण