होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इस कंपनी पर Rakesh jhunjhunwala का बड़ा दांव, खरीदे 7.5 लाख नए शेयर 

इस कंपनी पर Rakesh jhunjhunwala का बड़ा दांव, खरीदे 7.5 लाख नए शेयर 

 

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) ने अपने पोर्टफोलियो (portfolio) में बड़ा बदलाव किया है। झुनझुनवाला ने जुबिलेंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) पर बड़ा दांव लगाया है और कंपनी के 7.5 लाख शेयर खरीदे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के नवीनतम शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक, इस दिग्गज निवेशक ने जुबिलेंट फार्मोवा में अपनी हिस्सेदारी 3.14% से बढ़ाकर 3.61% की है। 

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के पास सालों से जुबिलेंट फार्मोवा स्टॉक में निवेश है। साल 2022 में अब तक जुबिलेंट फार्मोवा के शेयर की कीमत बिकवाली की चपेट में रही है। इस महीने थोड़ी रिकवरी के साथ स्टॉक की कीमत 19.63% गिर गई है। बता दें कि आज कंपनी के शेयर 1.58% गिरकर 454.45 रुपये पर बंद हुए।
 

यह भी पढ़ें- Air India: हवाई यातायात पर फिर छाया कोरोना का साया, 24 अप्रैल तक हांगकांग के लिए उड़ानें रद्द


संबंधित समाचार