चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के नतीजे (Rajya Sabha Election Result 2022) आ चुके हैं। इसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। बीजेपी ने इस चुनाव में कुल 8 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है। बता दें कि देश के 15 राज्यों की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव हुआ है। इसमें से 41 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है। इसमें यूपी से 11, तमिलनाडु से 6, बिहार से 5, आंध्र प्रदेश से 4, एमपी और ओडिशा से 3-3, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब और झारखंड से 2-2 और उत्तराखंड से एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है। वहीं, बचे चार राज्यों में बीते दिन महाराष्ट्र की 6, राजस्थान और कर्नाटक की 4-4 और हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान हुआ।
राजस्थान में ये रहा नतीजा
राजस्थान (Rajasthan) की चार सीटों में से कांग्रेस (Congress) ने तीन और भाजपा ने एक पर जीत दर्ज की है। राज्य में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने जीत हासिल की है। भाजपा से धनश्याम तिवारी ने जीत हासिल की है। वहीं, सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरे थे और उन्हें भाजपा का समर्थन भी मिला हुआ था, लेकिन इसके बावजूद वह चुनाव हार गए हैं।
महाराष्ट्र में ये रहा नतीजा
महाराष्ट्र (Maharashtra) में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक रहा। चुनाव में एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel), शिवसेना से संजय राउत (Sanjay Raut) और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी के तीनों उम्मीदवार पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक भी ये चुनाव जीत गए हैं। संजय पवार को भी शिवसेना ने मैदान में उतारा था लेकिन वह हार गए।
हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार
हरियाणा (Haryana) में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे। बीजेपी ने पार्टी से कृष्णलाल पंवार (Krishna lal Panwar) को और कांग्रेस ने अजय माकन (Ajay Maken) को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी अपना 9 वोटों से अपना समर्थन दिया था। चुनाव में बीजेपी ने आसानी से जीत हासिल कर ली। वहीं नजदीकी मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस के अजय माकन को मात दे दी।
कर्नाटक में ये रहा नतीजा
कर्नाटक (Karnataka) में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। इनमें तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। बीजेपी से निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), जग्गेश (Jaggesh) और लहर सिंह सिरोया (Lahar Singh Siroya) के राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया। वहीं कांग्रेस के जयराम रमेश ने भी इसमें जीत दर्ज की। कांग्रेस के मंसूर अली खान और जनता दल सेक्युलर के कुपेन्द्र रेड्डी को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा।
41 सीटों पर हुए थे निर्विरोध निर्वाचन
देश भर में जिन 41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं, उनमें से 14 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है, चार-चार सीटों पर कांग्रेस (Congress) और वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress) के हिस्से आई है, डीएमके और बीजेडी 3-3 सीटों पर अपनी धाक जमाई है, AAP, आरजेडी, टीआरएस, एआईएडीएमके 2-2 सीटों पर और जेएमएम, जेडीयू, सपा, आरएलडी को 1-1 सीट पर जीत मिली है। इसके अलावा कपिल सिब्बल (Kapil Sibble) निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें- पैगंबर मोहम्मद: दिल्ली की जामा मस्जिद में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी