दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन शुरू किया था। बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर मस्जिद पहुंचे, जिसमें नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की तस्वीरें लगी हुई थी। इस प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सतर्क हो गई और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर घर भेजने की कोशिश में जुट गई। हालांकि जल्द ही पुलिस इस पर काबू पा लिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात का पहले ही अंदाजा लग गया था कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ बड़ा हो सकता है। हालांकि इतने बड़े प्रदर्शन की किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी शो की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर धार्मिक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर लगातार बवाल बढ़ता ही जा रहा है। बीते सप्ताह शुक्रवार को इसी मसले पर कानपुर (Kanpur) में हिंसा तक भड़क गई थी, जिसके बाद पूरे यूपी में मुजफ्फरनगर से काशी तक सख्ती को बढ़ा दिया गया है। जुमे के मौके पर आसमान में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है तो वहीं जमीन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात है। पूरे प्रदेश में फिलहाल कहीं से भी प्रदर्शन की खबर नहीं आई है, लेकिन राजधानी दिल्ली में हो रहे इतने बड़े विरोध प्रदर्शन ने दिल्ली पुलिस की तैयारियों और उसके इनपुट को लेकर बड़े सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
जामा मस्जिद में जुटे प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है। उन्हें सिर्फ भाजपा से निलंबित करना काफी नहीं है। नमाज खत्म होते ही सैकड़ों की तादात में लोग बाहर निकले और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। लोगों ने जिस तरह से बैनर और पोस्टर अपने हाथों में ले रखे थे, उससे यह साफ था कि इस प्रदर्शन की पहले से ही तैयारी की गई थी। वहीं इस प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है।
यह भी पढ़ें- Hamirpur: कार्पेट और क्रॉकरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियों ने पाया काबू