कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए दवा 2DG दवा के पहले बैच को लॉन्च कर दिया गया है। इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के सहयोग से विकसित किया है। जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सोमवार को लॉन्च किया।DCGI ने पिछले हफ्ते ही इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी थी। 2DG दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करती है। खबरों की माने तो हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में इसकी 10 हजार डोज बनकर तैयार हो गई है। इसके साथ ही लॉन्चिंग के बाद अगले एक-दो दिनों में ये मरीजों को मिलने लग जाएगी।
2DG दवा की खास बात
इस दवा की खास बात ये है कि ये पाउडर के रूप में पैकेट में आती है और इसे पानी में घोल कर पीना होता है।इस दवा को इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज और हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की सहयोग से तैयार किया गया है। 2DG के साथ इलाज किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से ज्यादतर की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डीसीजीआई ने दी आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि कोरोना वायरस के माध्यम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को डीसीजीआई की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए डीसीजीआई ने इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। डीसीजीआई के मुख्यालय में 17 मई (सोमवार) को कार्यक्रम में दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने इस दवा को लॉन्च किया।
यह भी पढ़ें- अरहर, उड़द व मूंग की दाल के भाव को लेकर सरकार का अहम फैसला, जानें