हरियाणा के यमुनानगर शहर के विष्णू नगर में पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों में मारपीट होने से एक भाई की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भाई समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।
जानकारी के मुताबिक विष्णू नगर निवासी अनिल कुमार पिछ्ले काफी समय से अपने परिवार के साथ अलग मकान में रह रहा था। जबकि उसका छोटा भाई नरेश कुमार विष्णू नगर में पुश्तैनी मकान में रह रहा है। गत देर शाम अनिल कुमार अपने पुश्तैनी मकान पर गया था। इस दौरान अनिल व नरेश के बीच मकान के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया।
जिसमें अनिल कुमार की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने अपने देवर नरेश कुमार और उसके साथियों पर अनिल की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक अनिल की पत्नी के बयान पर देवर नरेश कुमार को नामजद करते हुए पांच अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच कर रहे फरकपुर थाना प्रभारी सतपाल ने बताया की मृतक की पत्नी नीलम के बयान के आधार पर नरेश कुमार समेत छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Faridabad: चार चचेरे भाइयों ने फरसे से की युवक की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद