होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Faridabad: चार चचेरे भाइयों ने फरसे से की युवक की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद

Faridabad: चार चचेरे भाइयों ने फरसे से की युवक की हत्या, इस बात पर हुआ था विवाद

 

फरीदाबाद के पाखल गांव में ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद में मंगलवार को चार चचेरे भाइयों ने अपने ही ताऊ के बेटे की फरसे से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पिता कृष्ण कुमार की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर भी है।

पाखल गांव निवासी प्रमोद, प्रदीप व राकेश तीन भाई हैं। 37 वर्षीय राकेश के बेटा-बेटी हैं। राकेश अभी बैंक में नौकरी के लिए साक्षात्कार देकर आया था। प्रमोद ने बताया कि उनके दो चाचा अर्जुन सिंह और देवेंद्र हैं। अर्जुन सिंह हरियाणा पुलिस से सब इंस्पेक्टर रिटायर हो चुके हैं और परिवार सहित मोहब्बताबाद गांव में रहते हैं। वे और चाचा देवेंद्र सिंह का परिवार पाखल में ही रहता है। सभी के खेत पास-पास हैं। 

प्रमोद के अनुसार उनके ट्यूबवेल का पुराना कनेक्शन बाबा नेतराम के नाम से था। इस ट्यूबवेल पर उनके पिता व दोनों चाचा का साझा था। उनके चाचा अर्जुन सिंह ने अपने खेत में अलग से एक और ट्यूबवेल का बोर करा लिया और बाबा के नाम से पुराने कनेक्शन से ही ट्यूबवेल चलाता था। उनके मना करने के बावजूद वह नहीं माना। प्रमोद के अनुसार वे चाहते थे कि चाचा अर्जुन सिंह ट्यूबवेल के लिए अलग बिजली का कनेक्शन लें। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले उनके साथ झगड़ा भी किया गया था।

इसकी शिकायत थाने में दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। मंगलवार को उनका भाई राकेश बच्चों को स्कूल से लाने के लिए बाइक पर घर से निकला। वह गांव के चौराहे के पास एक दुकान पर परचून का सामान लेने रुक गया। इस दौरान उनके चाचा अर्जुन सिंह के बेटे ललित, नितेश और दूसरे चाचा देवेंद्र सिंह के बेटे सोनू और भविदर ने राकेश पर फरसे से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट की वजह से भाई की मौके पर ही मौत हो गई। 

प्रमोद के अनुसार यह हमला चाचा अर्जुन सिंह के कहने पर किया गया था। पुलिस ने अर्जुन सिंह सहित ललित, नितेश, सोने और भविदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए प्रमोद व अन्य परिजन ने पुलिस से मांग की है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें- अंबाला की ऐतिहासिक चर्च में यीशु मसीह की मूर्ति खंडित करने वाले दो गिरफ्तार


संबंधित समाचार