होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब उपचुनाव: आम आदमी पार्टी ने चारों सीटों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

पंजाब उपचुनाव: आम आदमी पार्टी ने चारों सीटों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

 

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में होने वाले उप चुनाव के लिए अपने चारों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में नामों पर मोहर लगाई गई। हाईकमान ने भी हरी झंडी दे दी है। मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सूबा प्रधान भगवंत मान ने बताया कि अमनदीप मोही को दाखा, महिंदर सिंह कचूरा को जलालाबाद, गुरध्यान सिंह मुलतानी को मुकेरियां और संतोष गोगी को फगवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने चारों हलकों में सीनियर नेताओं को प्रचार की कमान सौंपी है।

दाखा में सरबजीत कौर माणुके, मीत हेयर, कुलवंत पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर, फगवाड़ा में हरपाल चीमा, जय किशन रोड़ी, हरचंद बरसट, बलजिंदर सिंह चौंदा, मुकेरियां में अमन अरोड़ा, प्रिंसिपल बुद्ध राम, कुलदीप धालीवाल और जलालाबाद में कुलतार संधवां, रूपिंदर रूबी, मीत हेयर, गुरदित्त सेखों और दलबीर ढिल्लों को प्रचार की कमान सौंपी गई है। मान ने आरोप लगाया कि कैप्टन और बादल मिले हुए हैं और एक-दूसरे को बचाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस ने सबसे पहले जारी की चारों उम्मीदवारों की सूची, 21 अक्टूबर को होगा मतदान


संबंधित समाचार