Somvati Amavasya: आज पुरे देश में सोमवती अमवस्या का पर्व मनाया जा रहा है। बता दें की सोमवती अमावस्या को लेकर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर की पैड़ी पर सुबह से ही भीड़ उमड़ती हुई दिख रही है। जानकारी के मुताबिक सनातन धर्म के अनुसार माना जाता है की इस दिन भगवान शिव सहित माता पार्वती के पूजन से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही मान्यता है की इस दिन जो भी सुहागण महिलाएं व्रत रखती है। उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का फल प्राप्त होता है। उनके पति की उम्र लंबी होती है।
गंगा स्नान का भी है विशेष महत्व
माना जाता है की इस दिन गंगा स्नान करने से पितृदोष से भी शांति मिलती है। और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। जिससे काम में बाधा और पारिवारिक क्लेश से भी छुटकारा मिलता है। इस दिन पर मुहूर्त के अनुसार पितरों की पूजा कराने और तर्पण कराने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। इस दिन बहुत से लोग मान्यता अनुसार मुहूर्त का लाभ उठाकर पितृदोष से छुटकारा पातें है।
ये है पूजा का शुभ मुहूर्त
26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से ज्येष्ठ माह की अमावस्या की तिथि की शुरुआत हो रही है, जोकि 27 मई की सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। वहीं, उदय तिथि के अनुसार, 26 मई को वट सावित्री का व्रत रखा जा रहा है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए ये व्रत रखती हैं। इस बार वट सावित्री व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।